भाजपा जिलाध्यक्षों के जरिए सीएम योगी व डिप्टी सीएम डॉ.दिनेश शर्मा को भेजा प्रार्थना पत्र
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत तदर्थ प्रधानाचार्यों ने विनियमितीकरण के लिए पूरे प्रदेश में अभियान शुरू कर दिया है। प्रधानाचार्य परिषद एवं तदर्थ प्रधानाचार्य वेलफेयर एसोसिएशन से जुड़े प्रधानाचार्य सभी जिलों से सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा के लिए प्रार्थना पत्र भेज रहे हैं।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि सभी तदर्थ प्रधानाचार्यों के पास शिक्षण का पर्याप्त अनुभव है। योग्यता भी पूरी करते हैं। नियमानुसार चयन बोर्ड द्वारा शिक्षक के पद पर चयनित एवं प्रधानाचार्य पद पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अनुमोदित हैं। उन्हें विनियमित करने से सरकार पर कोई आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा, क्योंकि इस पद का वेतनमान इन्हें वर्तमान में दिया जा रहा है इसलिए उनकी जायज मांग को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए।
तदर्थ प्रधानाचार्यों के चलाए जा रहे इस अभियान को विभिन्न जिलों के भाजपा जिला अध्यक्षों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। भाजपा जिला अध्यक्षों द्वारा मांग पत्र मुख्यमंत्री एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को अग्रसारित किये गये हैं। लखनऊ से डॉ आर के सिंह, अजीत सिंह एवं अनिल कुमार वर्मा तथा साकेत सौरभ सिंह ने बताया कि चयन बोर्ड की स्थापना के पहले शैक्षिक योग्यता व वरिष्ठता के आधार पर प्रधानाचार्यों की नियुक्ति होती थी। सभी तदर्थ प्रधानाचार्य पहले से ही उस पद का वेतनमान पा रहे हैं। राज्य और केंद्र के सभी विभागों में अनेक पद पदोन्नति से भरे जाते हैं। वर्तमान में एडेड विद्यालयों में 3600 से ज्यादा तदर्थ प्रधानाचार्य कार्यरत हैं। पदाधिकारियों का यह भी कहना है कि कहीं भी संस्था प्रधान या विभागाध्यक्ष सीधी भर्ती से चयनित नहीं किए जाते हैं, लेकिन अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल स्तर के माध्यमिक विद्यालयों में स्नातक वेतन क्रम के शिक्षकों को और इंटर स्तर के विद्यालयों में प्रवक्ता वेतन क्रम के शिक्षकों को अपने सेवाकाल में पदोन्नति का कोई भी अवसर प्राप्त नहीं होता।