सीडीओ ने दिया निर्देश, दोषी अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र भी निर्गत किया गया
यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) PMAY Rural के अंतर्गत 160 अपात्र लाभार्थियों के चयन के लिए दोषी 34 ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने के बाद प्रयागराज के जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कन्नौजिया (सीडीओ) ने यह निर्देश दिया है।
जिला विकास अधिकारी श्री कन्नौजिया ने बतायाय कि 2020-21 व 2021-22 में अपात्र पाए गए 160 अपात्र लाभार्थियों के चयन के लिए दोषी 34 ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं। दोषी पाए गए इन 34 अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र भी निर्गत किया गया है।
दोषी पाए जाने वाले अधिकारी:
विकास खण्ड उरूवा के रंजय प्रसाद एवं धनंजय यादव, शंकरगढ़ के रविकुमार सोनकर, करछना के कमल सिंह एवं अमित कुमार, बहादुरपुर के अजय कुमार पाण्डेय, कौंधियारा के वीरेन्द्र सिंह एवं मनोज कुमार, कोरांव के विनीत कुमार पाठक, सैदाबाद की नेहा कामले, हण्डिया के अरूण कुमार, होलागढ़ के देवेन्द्र प्रताप सिंह, फूलपुर के विनोद कुमार, जसरा के विनोद कुमार, सहसों के अजय कुमार राना, उरूवा के भानु प्रताप एवं सुजीत कुमार, मउआईमा के मग्धे सरोज, शंकरगढ़ के पंकज सिंह, करछना के शिवओम चौधरी एवं महेश कुमार, माण्ड के संजीव कुमार एवं बृजेन्द्र कुमार शुक्ल, बहादुरपुर के शेखर कुमार श्रीवास्तव एवं रामलाल, श्रृंगवेरपुर धाम के अनिल कुमार सिंह, कोरांव के सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय एवं आनन्द मोहन सिंह, बहरिया के राजेश कुमार शुक्ल, सैदाबाद के बृजेश कुमार सरोज, कौड़िहार के आकाश लाल प्रजापति, जसरा के राजीव कुमार मिश्र, यशवन्त सिंह यादव एवं जितेन्द्र कुमार गौड़ हैं जिनके विरूद्ध आरोप पत्र निर्गत किया गया है।