चरौवां गांव स्थित शहीद स्मारक पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई गई
यूपी80 न्यूज, बलिया
जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र के चरौवां Charaunwa Village गांव स्थित शहीद स्मारक के प्रांगण में सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल Sardar Patel की 147वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जयंती समारोह के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा कि बलिया रेलवे स्टेशन को मॉडल रेलवे स्टेशन के साथ ही बस अड्डे को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस मौके पर पटेल समाज के लोगों ने सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह Dayashankar Singh ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होने पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था। आज सरदार पटेल के आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बलिया से नगरा होते हुए लखनऊ तक एसी बस चलायी जायेगी।
पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल ने देश की एकता व अखंडता को अक्षुण बनाये रखने के लिये अविस्मरणीय योगदान दिया था। भाजपा नेता छट्ठू राम ने परिवहन मंत्री का ध्यान बेल्थरारोड विधान सभा की ओर आकृष्ट कराते हुए कहा कि यह क्षेत्र अति पिछडा है। उन्होंने बलिया के साथ साथ इस विधानसभा क्षेत्र पर भी ध्यान देने की अपील की।
छट्ठू राम ही बेल्थरारोड के असली जनप्रतिनिधि:
छट्ठू राम की मांग पर परिवहन मंत्री ने कहा कि छट्ठू राम ही बेल्थरारोड के वास्तविक विधायक हैं तथा इनकी हर मांग को पूरा किया जाएगा। उधर, भोजपुरी जगत के गोपाल राय, गोलू राजा, मनोहर राठौड़, अनुभा राय, हरिंद्र सिंह व अरविंद कुशवाहा जैसे कलाकारों ने देशभक्ति गीतों से समां बांध दी। इस मौके पर सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी, राज्यसभा सांसद जय प्रकाश निषाद व सकलदीप राजभर, बासडीह की विधायक केतकी सिंह, नागेंद्र पांडेय, राजू सिंह, देवेन्द्र गुप्ता, दंगल पटेल, अमर सिंह, अवनीश सिंह, क्रांति सिंह आदि मौजूद रहे।