यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को मीरजापुर जनपद के विकास खंड मझवा के ग्राम नरायनपुर जमुआ के रहने वाले शहीद चन्द्र प्रकाश पटेल के घर पहुंचकर उनके छायाचित्र पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद के परिजनों को ढांढस बंधाया।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उप जिलाधिकारी गुलाब चंद से कहा कि शहीद के परिजनों को सरकार की तरफ से मिलने वाली शहीद सम्मान राशि व पेंशन के लिए किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने बताया कि वीर शहीद चंद्र प्रकाश पटेल के बच्चे की परवरिश के लिए अगले महीने से चार हजार रुपया प्रति माह दिया जाएगा। साथ ही, सरकार की तरफ से पत्नी को पचास लाख का चेक भी दिया जाएगा और क्षेत्र में तालाब, पार्क, सड़क व भटौली पुल का नामकरण शहीद के नाम पर प्रस्तावित किया जाएगा।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि क्षेत्र में शहीद चंद्र प्रकाश के नाम का स्मारक द्वार सांसद निधि / विधान परिषद सदस्य निधि से बनवाया जाएगा। इसके अलावा जो भी यथासंभव मदद होगी उसके लिए वो हमेशा तैयार हैं।
इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील कुमार पटेल, राष्ट्रीय, प्रदेश जिला, विधानसभा, जोन, सेक्टर व बूथ के पदाधिकारी सहित अन्य वाराणसी के पदाधिकारियों ने वीर शहीद जवान के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।