बिजली कार्मिकों की सुरक्षा हेतु इंजीनियर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग
यूपी80 न्यूज, ओबरा/सोनभद्र
विद्युत विभाग में कार्यरत अवर अभियंता, सहायक अभियंता एवं विभिन्न लेवल के पदों पर कार्यरत कर्मचारियों ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर विद्युत कर्मचारी सयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल को ज्ञापन सौंपा। समिति के संयोजक इं.अदालत वर्मा व एसडीओ इ.वीके सिंह ने मंगलवार को यह ज्ञापन दिया। ऊर्जा राज्य मंत्री ने संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया।
मांगपत्र के माध्यम से समिति ने सभी संवर्गो में रिक्त पदों के सापेक्ष प्रोन्नति करने और भर्ती करने की मांग की तथा उत्पादन निगम में अधिशासी अभियंता के रिक्त पदों के सापेक्ष 2008 बैच के सहायक अभियंताओं की पदोन्नति जल्द करने की अपील की।
समिति ने राज्य सरकार की भांति 2005 तक के नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन देने, ओबरा सी निर्माण की वजह से परियोजना की मुख्य मार्ग की खराब हालत को देखते हुए अविलंब ओबरा सी मद में मरम्मत कराने, निर्माणाधीन सी परियोजना के चलते ओबरा प्रोजेक्ट अस्पताल में चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती कराने, टेस्टिंग उपकरण व दवाईयों की उपलब्धता, ऊर्जा क्षेत्र में लंबित भत्तों का पुनरीक्षण करने, विभाग द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध अनावश्यक दंडात्मक कार्यवाही न करने, साथ ही जिन मामलों में अनुशासनात्मक कार्यवाही वापस लेने हेतु प्रतिवेदन प्राप्त हो गया है, पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए दंडात्मक कार्रवाई वापस लेने, बिजली कार्मिकों की सुरक्षा हेतु इंजीनियर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, परियोजनाओं में अनुरक्षण कार्यों एवं महत्वपूर्ण स्पेयर पार्ट्स आदि हेतु धन उपलब्ध कराने की मांग की गई।