2 जुलाई से 31 अगस्त के बीच 15 लाख से ज्यादा लोग अपना दल (एस) से जुड़े
लखनऊ, 7 सितंबर
पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में शनिवार को लखनऊ के 1ए मॉल एवेन्यू में आयोजित बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। इस मौके पर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल व उत्तर प्रदेश कारागार राज्यमंत्री जयकुमार सिंह जैकी भी उपस्थित थें। इस अवसर पर 15 सितंबर को पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने का फैसला किया गया, जिसमें अधिकारिक तौर पर अनुप्रिया पटेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर मुहर लगेगी।
अनुप्रिया पटेल ने दो जुलाई 2019 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से अपना दल (एस) की सदस्यता अभियान की शुरूआत की। इसी मौके पर उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की घोषणा की गई। 31 अगस्त तक दो चरणों में सदस्यता अभियान पूरा किया गया।
यह भी पढ़िये: सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की चाभी है आपका वोट: अनुप्रिया पटेल
पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में 2 जुलाई से शुरू सदस्यता अभियान 31 अगस्त को पूर्ण हो गया। इस दौरान हमने 60 हजार से ज्यादा सक्रिय सदस्य और 15 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ा। शनिवार को हमारी नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर अनुप्रिया पटेल ने पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों से प्रदेश के हर हिस्से में पार्टी की नीतियों, विचारों को पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने सामाजिक न्याय के कारवां को निरंतर आगे बढ़ाने का वायदा किया।
यह भी पढ़िये: क्रांति दिवस पर अनुप्रिया पटेल ने कहा, “सामाजिक न्याय की लड़ाई जारी रहेगी”