यूपी80 न्यूज, लखनऊ
पिछले दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण से से हुई लोगों की मौत मामले में लखनऊ के आलमबाग स्थित महावीर प्रसाद महाविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन सर्व समाज सेवा संस्थान एवं पटेल प्रतिनिधि सभा उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। इस अवसर पर दिवंगत लोगों के परिवारीजन भी उपस्थित रहे।
संस्था से जुड़े दिवंगत महानुभाव में मुख्य रूप से डॉक्टर एमपी सिंह, महेंद्र सिंह उर्फ तनु, रेखा कुमार, अवधेश वर्मा, आरके सिंह, विशाल सिंह, जेएन वर्मा, मुन्नी देवी, इंजीनियर डीआर सिंह, के पी वर्मा, चंद्रभान उत्तम, आई पी कनौजिया, मीना सिंह, राखी सचान एवं संचित वर्मा को उपस्थित महानुभावों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए समाज हित के सराहनीय कार्यों पर भी प्रकाश डाला गया I
इस अवसर पर मुख्य रूप से ज्ञान सिंह, अवधेश सिंह, रमाकांत सिंह, भारत प्रसाद उत्तम, अरुण कुमार वर्मा ,डॉक्टर गजेंद्र कुमार, जियाराम वर्मा, प्राग नारायण चौधरी, सेवानिवृत्त वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी राम सिंह इत्यादि वरिष्ठ लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त कर संस्था एवं समाज के उत्थान हेतु महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए गए l