भाजपा के कार्टून में किसान नेताओं का बक्कल उतारने व बाल पकड़कर घसीटने की चेतावनी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
कार्टून के जरिए उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा किसान संगठनों को धमकी देने पर सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कड़ा ऐतराज जताया है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि जिन किसानों का उगाया अन्न देश खाता है, उन्हीं किसानों को भाजपा बाल पकड़ कर घसीटने की धमकी दे रही है। बता दें कि दो दिन पहले लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.राकेश टिकैत ने कहा था कि अपनी मांगों को लेकर किसान संगठन दिल्ली की तर्ज पर लखनऊ का भी घेराव करेंगे।
राकेश टिकैत की घोषणा के बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश भाजपा ने कार्टून के जरिए चेतावनी देते हुए ट्वीट किया,
“कार्टून में दाईं ओर राकेश टिकैत जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को दिखाया गया है जिसके कंधे पर ‘किसान आंदोलन’ का भार है।
दूसरी ओर एक ‘बाहुबली’ नाम का शख्स है, जो कह रहा है, ‘सुना लखनऊ जा रहे तम..किमे पंगा न लिए भाई.. योगी बैठ्या है बक्कर तार दिया करे और पोस्टर भी लगवा दिया करे।”

भाजपा के इस चेतावनी कार्टून पर ओमप्रकाश राजभर ने ट्वीट किया है,
“शर्मनाक! जिन किसानों का उगाया अन्न देश खाता है उन्हीं किसानों को भाजपा बाल पकड़ कर घसीटने की धमकी दे रही है।
ये किसानों के साथ-साथ लोकतंत्र की तौहीन है। भाजपाई किसानों के बीच गांव में वोट मांगने जाऐंगे किसान तैयार बैठे हैं, इन्हीं का बाल पकड़कर सत्ता से बाहर करने के लिए।”
वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा है,
“भारत की सत्तारूढ़ पार्टी अब खुलेआम धमकाने पर उतर आई है। शर्मनाक।”
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने लिखा है,
“भाजपा का किसानों के नाम संदेश्, बाल पकड़कर घसीटा जाएगा?
ये किसानों के साथ-साथ लोकतंत्र की तौहीन है। भाजपाई किसानों के बीच गांव में वोट मांगने जाएंगे किसान तैयार बैठे हैं, इन्हीं का बाल पकड़कर सत्ता से बाहर करने के लिए।”