हालात बिगड़ने पर डीएम व एसपी पहुंचे जिला कारागार
अशोक जायसवाल, बलिया
बलिया जिला कारागार में बुधवार की शाम एक बार फिर बवाल हो गया। किसी बात को लेकर बंदियों ने अचानक उत्पात मचाने लगे और पथवार करने लगे। बंदियों को काबू में करने के लिए जेल प्रशासन ने पुलिस और पीएसी को भी भेजा, लेकिन बंदियों के पथराव के आगे फोर्स को पीछे हटना पड़ा। पुलिस ने बंदियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। बताया जाता है कि जेल अफसरों के खिलाफ बंदियों ने मोर्चा खोल दिया है। हालात बिगड़ने की खबर मिलते ही बलिया की डीएम अदिति सिंह और एसपी विपिन ताडा भी पहुंचे हैं।
लाउडस्पीकर से बंदियों को किसी तरह समझाने और शांत करने की कोशिश हो रही है। कई थानों की पुलिस भी मौके पर बुला ली गई है। बताया जा रहा है कि बंदियों के दो गुटों में मारपीट के बाद विवाद बढ़ा और देखते ही देखते पूरे जेल में मारपीट और हंगामा शुरू हो गया। फायरब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर बुला ली गई हैं।