चार सालों में ओबीसी OBC वर्ग के लगभग 11000 बच्चे नहीं बन सके डॉक्टर; तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav, चंद्रशेखर आजाद रावण Chandrashekhar Azad Ravan, ओमप्रकाश राजभर Om Prakash Rajbhar ने की तीखी निंदा
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में ओबीसी OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) वर्ग से आने वाले 27 सांसदों को मंत्री बनाया गया और उन्हें मीडिया में खूब महिमामंडित किया गया। लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के महज एक सप्ताह के अंदर ये 27 मंत्री अन्य पिछड़ा वर्ग समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के निशाने पर आ गए हैं। मेडिकल एंट्रेंस नीट NEET के अखिल भारतीय कोटा All India Quota में पिछड़ों का आरक्षण लागू किए बिना ही प्रवेश परीक्षा की घोषणा करने से पिछड़ा वर्ग के हजारों होनहार युवाओं को गहरा झटका लगा है। मोदी सरकार के इस निर्णय का बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक चिंतक प्रो.दिलीप मंडल, ट्राईबल आर्मी, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद रावण, सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर ने तीखी निंदा की है।
बिहार के नेता प्रतिपक्ष एवं राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने कहा,
“मोदी सरकार ने मेडिकल एंट्रेंस नीट के अखिल भारतीय कोटा में पिछड़ों का आरक्षण लागू किए बिना ही प्रवेश परीक्षा की घोषणा कर हजारों पिछड़ा वर्ग की पीठ में खंजर घोंपने का काम किया है।
आखिर मोदी सरकार क्यों नहीं चाहती कि पिछड़े वर्गों के छात्र डॉक्टर बने? आखिरकार भाजपा को देश के 60 फीसदी से अधिक आबादी वाले पिछड़ों से नफरत क्यों है? नीतीश कुमार जैसे बीजेपी के सहयोगी नीट परीक्षा में पिछड़ों का आरक्षण खत्म करवाने पर क्यों तुली है? मोदी जी ओबीसी से घृणा क्यों?”
पढ़ते रहिए www.up80.online सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की नीति का हुआ उल्लंघन: आयोग
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने कहा,
“नीट में ओबीसी आरक्षण खत्म करके सरकार ने ओबीसी समाज के साथ घोर अन्याय किया है। यहां पिछले चार सालों में 11000 से अधिक ओबीसी छात्रों का हक छीना गया है। वहीं उत्तर प्रदेश के 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले में भी ओबीसी के साथ हकमारी की गई। भाजपा पिछड़ों से इतनी नफरत क्यों करती है?”
सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर कहते हैं,
“भाजपा सरकार हमेशा पिछड़े, दलित, वंचित वर्ग का ध्यान हिन्दू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान, मंदिर-मस्जिद की तरफ कराकर हकों को लूटती है, मेडिकल एडमिशन नीट के ऑल इंडिया कोटा में ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं होने दी। सरकारी नौकरियों में पिछड़ों का आरक्षण लूटी, 69 हजार शिक्षक भर्ती में पिछड़ों का हक लूटी।”
क्या है मामला:
तेजस्वी यादव द्वारा फेसबुक पर पोस्ट की गई आल इंडिया फेडरेशन ऑफ अदर बैकवर्ड क्लासेज एम्पलायीज वेलफेयर एसोसिएशन की एक पोस्ट के अनुसार पिछले 4 सालों में नीट मेडिकल में 40842 सीटों पर एडमिशन हुआ, लेकिन आल इंडिया कोटा न मिलने की वजह से ओबीसी को 11027 सीटों का नुकसान हुआ है। अर्थात ओबीसी वर्ग के 11027 बच्चे डॉक्टर नहीं बन सके। दो दिन पहले इसे लागू किए बगैर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान Union education minister Dharmendra Pradhan ने नीट परीक्षा के लिए 13 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। परीक्षा का आयोजन 12 सितंबर को 13 भाषाओं में होगी। इस बार परीक्षा का आयोजन कुवैत में भी होगा।
पढ़ते रहिए www.up80.online यदि ओबीसी की जाति-जनगणना नहीं हुई तो 2021 की जनगणना का विरोध होगा: ओबीसी महासभा