अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने अदालत से मामला वापस लेने की धमकी दी
लखनऊ / अयोध्या, 3 सितंबर
बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी पर अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने हमला किया है। हालांकि मौके पर उपस्थित सुरक्षा कर्मियों और परिजनों ने तुरंत पहुंचकर वर्तिका सिंह को पकड़ लिया। पुलिस ने वर्तिका सिंह को हिरासत में ले लिया है।
इकबाल अंसारी का कहना है कि वह अपने घर पर थे, इसी दौरान खुद को इंटरनेशनल शूटर वर्तिका सिंह बताते हुए एक महिला और एक पुरुष उनसे मिलने आए। उसने हमसे तीन तलाक और राम मंदिर-बाबरी मस्जिद जैसे ज्वलंत मुद्दे पर बात करते-करते गुस्सा हो गई। वर्तिका ने कहा कि तुम्हारी वजह से राम मंदिर का मामला सुलझ नहीं रहा है। तुम मामले को फंसाए हुए हो, मुकदमा हटाओ ताकि मंदिर बनना शुरू हो जाए। वार्तिका सिंह की इस नाराजगी पर इकबाल अंसारी ने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में है, हम अकेले नहीं हैं। दोनों पक्षों के पक्षकार हैं। हम तो बार-बार कह रहे हैं कि अदालत फैसला कर दे। लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी और कहा कि तुम मुकदमा हटाओ। इतना कहते हुए उसने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और हाथापाई करने पर उतारू हो गई। मौके पर उपस्थित सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसका हाथ पकड़ा। इस मामले में हमने पुलिस में शिकायत कर दी है।
यह भी पढ़िये: प्रतापगढ़ सदर सीट अपना दल (एस) को देना भाजपा की मजबूरी
यह भी पढ़िये: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरिफ मोहम्मद खान केरल के राज्यपाल बनें