बसपा सुप्रीमो मायावती के बेहद करीबी हैं लालजी वर्मा
लखनऊ, 1 सितंबर
अंबेडकर नगर की जलालपुर विधानसभा उपचुनाव में बसपा की ओर से डॉ. छाया वर्मा चुनाव लड़ेंगी। डॉ.छाया वर्मा बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता लालजी वर्मा की पुत्री हैं। जलालपुर के पूर्व विधायक रितेश पांडेय के सांसद चुन लिए जाने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। डॉ.छाया वर्मा पेशे से चिकित्सक हैं।
बता दें कि लाल जी वर्मा बहुजन समाज पार्टी के शीर्ष नेताओं में से एक हैं। इन्हें पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती का बेहद करीबी माना जाता है। लालजी वर्मा बसपा के सबसे बड़े पटेल नेता के साथ ही ओबीसी नेताओं में भी इन्हें सबसे मजबूत माना जाता है। मायावती सरकार में लालजी वर्मा कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। फिलहाल आप मध्य प्रदेश के प्रभारी हैं।
यह भी पढ़ें: उपचुनाव में प्रतापगढ़ से रणजीत पटेल, घोसी से अब्दुल कयूम बसपा से लड़ेंगे चुनाव
पार्टी ने यहां से पहले पूर्व सांसद राकेश पांडेय को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।
बता दें कि पूर्वांचल में बसपा ने एक बार फिर से अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है। प्रतापगढ़ सदर से पार्टी ने पूर्व पीसीएस अधिकारी रणजीत सिंह पटेल को टिकट दिया है।
यह भी पढ़ें: दलित: कहीं गले में हांडी तो कहीं महिलाओं को स्तन ढकने की थी मनाही