पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक व यूनाइटेड बैंक का विलय होगा
नई दिल्ली, 30 अगस्त
गहराते आर्थिक संकट को दूर करने के लिए देश के 18 में से 6 सरकारी बैंकों का विलय कर दिया गया है। अब देश में केवल 12 सरकारी बैंक बचेंगे। इस पहल के बाद में देश सिर्फ चार ऐसे बड़े सरकारी बैंक होंगे, जिनकी शाखायें विदेशों में होगी। अब तक यह संख्या 10 थी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को यह घोषणा की। पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक और यूनाइटेड बैंक का विलय किया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पिछले साल तीन बैंकों के विलय से रिटेल लोन ग्रोथ में 25 फीसदी की वृद्धि हुई। बता दें कि 50 साल पहले जुलाई 1969 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था। विलय के बाद इन बैंकों का कुल कारोबार 55.81 लाख करोड़ का हो जाएगा।
यह भी पढ़िये: पीएम की तर्ज पर सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त होगी
इन 10 बैंकों का हुआ विलय:
पंजाब नेशनल बैंक में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक का विलय होगा। इनका कुल बिजनेस 17.95 लाख करोड़ का होगा।
इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक मिलकर एक बैंक का गठन होगा। इनका बिजनेस 14.59 लाख करोड़ होगा। केनरा बैंक में सिंडिकेट बैंक का विलय होगा। इनका बिजनेस 15.20 लाख करोड़ होगा। इलाहाबाद बैंक में इंडियन बैंक का विलय होगा। इनका बिजनेस 8.08 लाख करोड़ रुपए होगा।
यह भी पढ़िये: बलिया में दलित बच्चों को अलग पंक्ति में परोसा जा रहा भोजन