मुख्यमंत्री योगी के दौरा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने उठाया था मुद्दा
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
पूर्वांचलवासियों के लिए खुशी की बात है। पूर्वांचल के मिर्जापुर जनपद Mirzapur district में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज new medical college में प्रधानाचार्य एवं 15 नव नियुक्त चिकित्सा शिक्षक (फैकल्टी मेंबर्स), सीनियर रेजिडेंट/जूनियर रेजिडेंट की नियुक्ति का कार्य पूर्ण हो गया है। अगले 15 दिनों में ये फैकल्टी मेंबर्स अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे। बता दें कि 22 मई को पत्र लिखकर और 25 मई को जनपद आगमन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi adityanath से स्थानीय सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने मेडिकल कॉलेज में स्टाफ़ की नियुक्ति की मांग की थी। । ताकि कोरोना महामारी के दौर में जनपदवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सके और उन्हें इलाज हेतु अन्य शहरों की ओर रुख न करना पड़े।
पढ़ते रहिए www.up80.online खेतों में बनाए तालाब, यूपी सरकार देगी 50 परसेंट अनुदान
श्रीमती पटेल ने अपने मांग पत्र के तहत प्रधानाचार्य और टीचिंग फैकल्टी की तत्काल जॉइनिंग की मांग की थी। इसके अलावा रेजिडेंट डॉक्टर्स की तत्काल मीरजापुर में जॉइनिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ़ की नियुक्ति हेतु वेंडर चयन हेतु तत्काल टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की अपील की थीं। श्रीमती पटेल की अपील पर नव नियुक्त चिकित्सा शिक्षकों (फैकल्टी स्टाफ़ ) को अगले 15 दिनों के अंतर्गत ड्यूटी जॉइन करने का आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री के तौर पर अनुप्रिया पटेल ने इस मेडिकल कॉलेज को केंद्र व राज्य सरकार से मंजूरी दिलाई थी। मिर्जापुर के सामाजिक व्यक्ति एवं बालिका माध्यमिक विद्यालय ओड़ी, जमालपुर के प्रबंधक नवल किशोर सिंह का कहना है कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से विंध्याचल मंडल के मरीजों को इलाज के लिए अन्य शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। इससे मरीजों को आर्थिक खर्च से काफी राहत मिलेगी।
बता दें कि पूर्वांचल के वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, जनपदों में पहले से मेडिकल कॉलेज हैं और अब मिर्जापुर में भी मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहा है। मरीजों को यहीं पर बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी।
पढ़ते रहिए www.up80.online सराहनीय पहल: हर ग्राम पंचायत को मिलेंगे 2-2 वेपोराइजर मशीन व डिजिटल थर्मामीटर













