जनपद Fatehpur की 46 जिला पंचायत सदस्य की सीटों में से एक भी सीट पर बसपा BSP को नहीं मिली जीत
यूपी80 न्यूज, कानपुर
पंचायत चुनाव समाप्त होते ही बसपा BSP में खराब प्रदर्शन करने वाले जिलाध्यक्षों की सूची तैयार होने लगी है। फतेहपुर Fatehpur में जिला पंचायत सदस्य का खाता तक नहीं खुलने पर बसपा सुप्रीमो मायावती BSP Supremo Mayawati ने जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम District President Sitaram Gautam के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया है। सीताराम गौतम की जगह नीरज पासी Neeraj Pasi को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। बता दें कि फतेहपुर जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 46 सीटें हैं। लेकिन इनमें से एक भी सीट पर बसपा उम्मीदवारों को जीत नहीं मिली।
बता दें कि पंचायत चुनाव से पहले पिछले महीने बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री अयोध्या प्रसाद पाल, जहानाबाद के पूर्व विधायक आदित्य पांडेय और पूर्व चेयरमैन अनवारूल हक को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। उस समय जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम ने इन तीनों नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप था। दूसरी ओर इन निष्कासित नेताओं ने प्रत्याशी चयन को लेकर जिलाध्यक्ष सीताराम गौतम का विरोध किया था।
अन्य जनपदों में भी होगी कार्रवाई:
माना जा रहा है कि जिन जनपदों में बसपा का बहुत खराब प्रदर्शन रहा है, उन जिलों में आला कमान के निर्देश पर जल्द ही अन्य जनपदों के जिलाध्यक्षों एवं वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।