29 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट, 2 मई को वोटों की गिनती
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में छिटपुट हिंसा के बीच सोमवार को तीसरे चरण का चुनाव संपन्न हो गया और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को समाप्त हो गया। अंतिम चरण के तहत 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। हालांकि चुनाव के दौरान कोरोना महामारी का भी असर देखने को मिला। कई स्थानों पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।
सोमवार को बलिया, मिर्जापुर, कानपुर देहात, मेरठ, मुरादाबाद, अमेठी, सहित प्रदेश के 20 जिलों में कई स्थानों पर हिंसक वारदातों व मतपेटियां लूटने की घटनाओं के बीच लगभग 73.5 प्रतिशत मतदान हुआ।
तीसरा चरण में इन जिलों में डाले जाएंगे वोट:
शामली, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, कासगंज, फिरोजाबाद, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, उन्नाव, अमेठी, बाराबंकी, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, देवरिया, चंदौली, मिर्जापुर, बलिया
चौथे चरण में इन जिलों में डाले जाएंगे वोट:
बुलंदशहर, हापुड़, संभल, शाहजहांपुर, अलीगढ़, मथुरा, फरूर्खाबाद, बांदा, कौशांबी, सीतापुर, आंबेडकर नगर, बहराइच, बस्ती, कुशीनगर, गाजीपुर, सोनभद्र, मऊ
चुनाव परिणाम: 2 मई 2021
लापरवाही व छिटपुट हिंसा के बीच बलिया में चुनाव संपन्न:
पंचायत चुनाव में चिलकहर ब्लाक के रामपुर में हुये विवाद में प्रधान प्रत्याशी को लोगों द्वारा पीट दिया गया। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को वहां से तितर-बितर किया। वहीं गड़वार क्षेत्र के नवादा गांव में मतदान केंद्र पर चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के एजेंटों में जमकर झड़प हुई। पुलिस ने किसी तरह से विवाद को शांत कराया और एक पक्ष के एजेंट को हिरासत में लेकर थाने चली आयी। उधर सेमरी में अधिकारियों की लापरवाही से बूथ संख्या 296 पर डेढ घंटे तक मतदान रुका रहा। इस बूथ पर वार्ड संख्या 32 का जिला पंचायत का बैलेट पेपर ही नहीं पहुंचा था। बेरुआरबारी में प्राथमिक विद्यालय देल्हुआ पर सुबह अचानक 8 बजे बूथों पर लगे एजेंटों ने क्षेत्र पंचायत के बैलेट पेपर समाप्त होने की चर्चा की। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत के बगैर ही मतदान कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा है। इस से वहां हंगामा हो गया तथा एक घण्टे तक मतदान रुक गया। उधर, दोकटी ग्राम पंचायत बहुआरा के बूथ संख्या 13 पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बैलेट पेपर पर अंकित न होने के कारण मतदान रुक गया। वहीं प्राथमिक विद्यालय देल्हुआ बूथ नम्बर 158, बूथ नम्बर 159 पर क्षेत्र पंचायत का बैलेट पेपर नहीं होने से कुछ देर के लिए मतदान रोक दिया गया। ग्राम पंचायत शिवपुर दियर के बूथ संख्या 41 में क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलट पेपर गायब था। एक घंटे बाद बैलेट पेपर आने के बाद वोटिंग आरंभ हो सकी, इस दौरान मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया। सीयर ब्लाक के अतरौल चक मिलकान गांव के बूथ के बाहर प्रधान पद का बैलेट पेपर पाए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक युवक उस बैलेट पेपर को लेकर पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया।
दोकटी थाना क्षेत्र के करन छपरा गांव में सोमवार की दोपहर मतदान के समय प्राथमिक विद्यालय नंबर एक स्थित बूथ संख्या 169 व 170 पर उस समय बवाल शुरू हो गया, जब एजेंट और प्रधान प्रत्याशी गलत वोटिंग को लेकर आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष से ईंट-पत्थर चलना शुरू हो गया। इस बीच एक पक्ष से हवाई फायरिंग की खबर है जिससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर एसपी भी पहुंच गए। दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।