पौड़ी के सांसद हैं तीरथ सिंह रावत, विपक्ष भी है कद्रदान
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर तीरथ सिंह रावत आज शपथ ग्रहण लेंगे। रावत फिलहाल उत्तराखंड के पौड़ी लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं। अपनी सादगी के लिए प्रसिद्ध तीरथ सिंह रावत का विपक्ष भी सम्मान करता है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा का यह फैसला एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।
तीरथ सिंह रावत का बयान:
मीडिया से बात करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा, “मैं पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा को धन्यवाद देता हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ऐसे पद तक भी पहुंच सकूंगा। मैं वो सभी कोशिशें करूंगा, जिससे कि उत्तराखंड के लोगों की आकांक्षाएं पूरी हो सकें।“
राजनीतिक करियर:
जन्म 9 अप्रैल 1964
जन्मस्थान: पौड़ी गढ़वाल के असवालस्यूं
शिक्षा: गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीए
बिरला कॉलेज गढ़वाल से पीजी और पत्रकारिता की पढ़ाई
1983 में 20 साल की उम्र में संघ से जुड़े और प्रांत प्रचारक बने
फिर एबीवीपी के संगठन मंत्री बने
1997 में एमएलसी बने
2000 में पहली शिक्षा मंत्री बने
2012 से 2017 तक चौबट्टाखाल से विधायक
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव रहे
राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान 2 साल कारावास
2013 से 2015 तक उत्तराखंड बीजेपी के चीफ रहे
2017 में बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव बने
2019 में हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रभारी बनाए गए