सभी मतदान केंद्रों polling station पर बिजली, पानी सहित आवश्यक सुविधाओं की हो रही तैयारी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव Panchayat election के लिए 85 हजार मतदान केंद्र polling station और दो लाख दो हजार पोलिंग बूथ polling booth तैयार किए जा रहे हैं। इन सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी जरूरतों की पूर्ति के लिए सभी जिलाधिकारियों और मुख्य विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। ताकि इन मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी व आवश्यक फर्नीचर इत्यादि की उपलब्धता हो सके।
पंचायत चुनाव Uttar Pradesh Panchayat election हेतु एक पोलिंग बूथ पर 5 मतदान कर्मियों की ड्यूटी रहेगी, इनमें एक पीठासीन अधिकारी, दो मतदान अधिकारी और 2 चपरासी होंगे। यह सभी सरकारी कर्मचारी होंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम प्रधान उम्मीदवार 75 हजार रुपए तक कर सकता है खर्च
माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव तीन से चार चरणों में हो सकता है। यदि चार चारणों में मतदान होगा तो पांच लाख कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। और यदि एक ही चरण में पूरे प्रदेश में मतदान हुआ तो लगभग 10 लाख कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। प्रदेश में फिलहाल 12.50 लाख सरकारी वेतन भोगी कर्मचारी हैं, जिनमें से स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे सरकारी कर्मियों को पंचायत चुनाव में नहीं लगाए जा सकेंगे।
पढ़ते रहिए www.up80.online आपकी सीट हो सकती है आरक्षित, पंचायत चुनाव में लागू होगा चक्रानुक्रम फॉर्मूला