अपना दल (एस) Apna Dal (S) की राष्ट्रीय अध्यक्ष Anupriya Patel ने पुनवासी को दी कपड़े व खाद्य सामग्री, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
करीब 11 साल तक पाकिस्तान Pakistan की जेल में रहने के बाद घर लौटे पुनवासी Punvasi से रविवार को मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल Anupriya Patel ने मड़िहान ब्लॉक के बहुती गांव में जाकर मुलाकात की। सांसद ने अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन Anupriya Patel Foundation की ओर से पुनवासी को कई जोड़े कपड़े व चावल, दाल आटा दिया। पुनवासी Punvasi के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक न देख सांसद ने सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता को फोन कर स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम उनके घर भेजने का निर्देश दिया। सीएमओ ने सोमवार को डॉक्टरों की टीम पुनवासी के घर भेजने को कहा।
सांसद अनुप्रिया पटेल ने पुनवासी Punvasi से काफी देर तक बातचीत कर उनकी स्थिति को जानने का प्रयास किया। परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की। बता दें कि करीब 11 साल पहले पुनवासी राजस्थान बॉर्डर Rajsthan Border पर गलती से पाकिस्तान की ओर चले गए थे। इसके बाद पाकिस्तान सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें लाहौर जेल Lahore Jail में रखा गया था। उन पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने का इल्जाम था। काफी प्रयास के बाद उनकी घर वापसी गत पांच जनवरी को संभव हो पाई।
पढ़ते रहिए www.up80.online मिर्जापुर के हर ग्राम पंचायत में बनेगा खेल मैदान, गांव में ही मिलेगी खेल की सुविधा
इस अवसर पर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इं. रामलौटन बिंद, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केशरी, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, सुखराज पटेल, आनंद सिंह पटेल, दुर्गेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विपिन बिहारी बिन्द, अनिल सिंह पगड़ी, रामबृक्ष बिन्द, संतोष कुमार पटेल, दुर्गेश पटेल, हेमन्त बिन्द, पिंटू अग्रहरि, सर्वेश अग्रहरि, रतन पटेल, परमेश्वर पटेल, अवधेश पटेल, शरद चौधरी, रामाश्रय शर्मा, देवी प्रसाद हलवाई, सद्दाम गुरु, विकास पांडेय, रोहित माली, आनंद देवा, राहुल निषाद, निहाल सिंह पटेल, संदीप शर्मा, विजय गौतम, राजिंदर गौतम, जय सिंह, मनीष पटेल, विपिन गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online देश के टॉप टेन आईएएस में यूपी के आशीष पटेल व उमाकांत उमरावं शामिल