छोटे किसानों का शोषण करेंगे पूंजीपति: मनोज कुमार झा Manoj Kumar Jha , राजद RJD के अलावा द्रमुक DMK व कांग्रेस Congress के सांसद भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचें
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा MP Manoj Jha ने संसद में पास किए गए कृषि कानूनों Agriculture Acts की संवैधानिक वैधता को सप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। मनोज झा के अलावा केरल से कांग्रेस के लोकसभा सांसद टी एन प्रथपन MP TN Prathapan और तमिलनाडु से द्रमुक के राज्यसभा सांसद तिरुचि शिवा MP Tiruchi Shiva ने भी कृषि कानूनों के खिलाफ शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है।
राष्ट्रीय जनता दल के सांसद मनोज झा ने इन कानूनों को भेदभावपूर्ण एवं मनमाना बताते हुए कहा है कि इससे पूंजीपति छोटे किसानों का शोषण करेंगे। मनोज झा का कहना है कि इन कानूनों के जरिए कृषि क्षेत्र को कारोबारी घरानों के हाथों में सौंपने की साजिश है। किसान को निजी कंपनी के साथ बेहतर समझौता करने की जानकारी नहीं होती है। इससे समाज में गैरबराबरी में बढ़ोत्तरी होगी और कृषि क्षेत्र पर कारोबारी घरानों का एकाधिकार हो जाएगा। याचिका में कहा गया है कि संसदीय नियमों और परिपाटी का उल्लंघन कर संसद में इन विधेयकों को पारित किया गया। इनमें किसानों के हितों की बलि दे दी गई है। किसानों और बड़ी कंपनियों के बीच विवाद की दशा में समाधान के लिए किसी तरह के तंत्र की व्यवस्था नहीं की गई है। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित करने की बजाय कृषि क्षेत्र को निजी क्षेत्रों के हवाले कर दिया गया।
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि कानूनों के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे किसान संगठन
इन तीन विधेयकों को संसद में पारित किया गया:
1.कृषक उपज व्यापार एवं वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) विधेयक 2020
2.’किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) मूल्य आश्वासन’ अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक 2020
3.’आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक 2020’
राष्ट्रपति ने इन तीनों विधेयकों को मंजूरी दे दी है।
पढ़ते रहिए www.up80.online कृषि बिल: बीजेपी की 22 साल पुरानी सहयोगी अकाली दल एनडीए से हुई दूर