साइकिल से बेल्थरा रोड पहुँची ‘मनरेगा’ बचाओ यात्रा
यूपी80 न्यूज, बेल्थरा रोड
जनसरोकार के मुद्दों पर जनता को जगाने के लिए छात्रों ने वीणा उठायी है। ग्रामीण रोजगार और सामाजिक न्याय के मुद्दे को लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों के गांधी समर्थक युवाओं द्वारा शुरू की गई मनरेगा बचाओ साइकिल यात्रा शनिवार को बेल्थरा रोड के उभांव तिराहा पहुँची।
चौरी-चौरा से 17 जनवरी को शुरू हुई यह यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार संकट और मनरेगा की स्थिति को लेकर जनचेतना फैलाने के उद्देश्य से निकाली गई है।
यात्रा में शामिल युवाओं ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण गरीबों के लिए आजीविका की गारंटी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ग्रामीण मजदूरों को पर्याप्त काम और समय पर भुगतान नहीं मिल पा रहा है, जिससे पलायन बढ़ रहा है। युवाओं ने सरकार से मनरेगा बजट बढ़ाने, मजदूरी दर में वृद्धि और भुगतान प्रणाली को पारदर्शी बनाने की मांग की।
बेल्थरा रोड पहुँचने पर साइकिल यात्रियों का स्थानीय राजनीतिक दलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। नेताओं ने कहा कि युवाओं द्वारा सामाजिक सरोकारों को लेकर सड़क पर उतरना लोकतंत्र के लिए सकारात्मक संकेत है और ग्रामीण रोजगार के सवाल पर व्यापक जनचर्चा की आवश्यकता है।
यात्रा में शामिल व स्वागत करने वाले
यात्रा में विवेक मिश्रा, प्रियेश पांडेय, प्रितुंजय मौर्या, नीरज राय, संगम गुप्ता, सतीश साहनी, गौरव पुरोहित, प्रवीण वर्मा, तौहीद बेग, मुरारी आदि शामिल रहे। वहीं स्वागत करने वालों में पूर्व ब्लॉक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, भयंकर यादव, कांग्रेस नेता अखिलेश कन्नौजिया, अमलेश कन्नौजिया, अहमद कमाल लड्डन आदि प्रमुख रहे।
















