सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच ने की तीन प्रमुख मांगें
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
लखनऊ के चारों ओर निर्मित किसान पथ का नाम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के नाम पर हो। यह मांग महत्वपूर्ण मांग सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच ने की है। सरदार पटेल बौद्धिक विचार मंच की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक लखनऊ सरोजनी नगर क्षेत्र के दरोगा खेड़ा स्थित पारस इन होटल में आयोजित की गई। बैठक में मंच की आगामी गतिविधियों के साथ-साथ समाज से जुड़ी प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष डॉ. क्षेत्रपाल गंगवार ने की, जबकि संचालन महामंत्री जगदीश शरण गंगवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थापक संरक्षक अरुण कुमार सिन्हा (पूर्व आईएएस), कार्यकारी अध्यक्ष बी.आर. वर्मा (सेवानिवृत डीआईजी जेल), संगठन मंत्री ई .योगेन्द्र सचान सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
मंच की तीन प्रमुख मांगें:
बैठक में मंच द्वारा सरकार के समक्ष तीन प्रमुख मांगें रखी गईं। इनमें राजधानी दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सरदार पटेल संस्थान की स्थापना, देश के किसी एक राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम सरदार पटेल राष्ट्रीय मार्ग रखने तथा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किसी प्रमुख मार्ग का नाम सरदार पटेल मार्ग किए जाने की मांग शामिल है। मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर इन मांगों पर निर्णय लिया जाना राष्ट्रीय एकता के प्रति एक सार्थक कदम होगा।











