यूपी80 न्यूज, मिर्जापुर
अपना दल एस के नेता डॉ.एसपी सिंह पटेल उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लालगंज शाखा के अध्यक्ष निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं। इसका चुनाव विकास खंड कार्यालय लालगंज में संपन्न हुआ।

लालगंज निवासी डॉ.एसपी सिंह पटेल एनडीए प्रत्याशी थे। चुनाव में डॉ.एसपी पटेल के तौर पर एकमात्र नामांकन हुआ, जिनके प्रस्तावक शिवकुमार और समर्थक रामनरेश थे। एकमात्र नामांकन होने की वजह से डॉ.एसपी पटेल को निर्विरोध तौर से घोषित कर दिया गया। इस मौके पर चुनाव प्रभारी भाजपा जिला महामंत्री दिनेश वर्मा व अखिलेश सिंह, रमाशंकर सिंह पटेल, रमाकांत पटेल, उदय पटेल, बसंत पाल, गुलाब बहादुर, तुलसी पाल, अखिलेश बिंद, जनार्दन कोल, रामलखन पटेल, मनोज सिंह बबलू, अशोक पटेल, दिलीप सिंह पटेल, शशि पटेल, धनंजय पटेल, हौसला पटेल, दीनानाथ पटेल, रमेश सिंह महाजन, मोतीलाल सिंह, मनीष पटेल, विकास सोनकर आदि ने उन्हें माला फूल पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया और इस जीत को एनडीए की नीतियों का जीत बताया।









