पीएम ने कहा-एक परिवार ने देश को बंधक बनाया था
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्धाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि एक परिवार ने देश को बंधक बनाया था, भाजपा की सरकार ने उसे मुक्त कराया।

प्रधानमंत्री मोदी ने लखनऊ के बसंतकुंज योजना में बने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण किया। पीएम ने यहां पर तीन विभूतियों अटल बिहारी वाजपेयी, श्याम प्रसाद मुखर्जी और पं.दीन दयाल उपाध्याय की भव्य प्रतिमाओं का अनावरण किया। एवं म्यूजियम का लोकार्पण किया। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद दूसरे की लकीर को छोटा करता है। इसी सोच ने भारत में राजनीतिक छूआछूत का चलन शुरू किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से या सपा से कोई भी ऐसी उम्मीद नहीं कर सकता। इन लोगों के राज में तो भाजपा के नेताओं को सिर्फ अपमान ही मिलता था। भाजपा के डबल इंजन सरकार का बहुत फायदा यूपी को हो रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि यूपी 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं यूपी से सांसद हूं। आज यूपी की चर्चा विकास के लिए होती है। आज यूपी पर्यटन के मानचित्र पर तेजी से उभर रहा है। अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, दुनिया में यूपी की नई पहचान बन रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने हर किसी के योगदान को सम्मान दिया है। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा दिल्ली के कर्त्तव्य पथ है। अंडमान में नेताजी ने जहां पर तिरंगा फहराया, वहां उनकी प्रतिमा है। कोई नहीं भूल सकता है कि आंबेडकर की विरासत को मिटाने का प्रयास किया गया। दिल्ली की शाही परिवार ने इसे मिटाने का प्रयास किया। यहां सपा ने भी ऐसा ही किया। लेकिन भाजपा ने इसे मिटने नहीं दिया।
जीवन ज्योति योजना से 25 करोड़ लोग जुड़े:
पीएम मोदी ने कहा कि हमने जीवन ज्योति योजना बनाई। आज इस स्कीम से 25 करोड़ से ज्यादा गरीब जुड़े हैं। इसी तरह दुर्घटना बीमा से 55 करोड़ लोग जुड़े हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये वह लोग हैं, जो बीमा के बारे में सोच नहीं पाते थे। इन योजनाओं से करीब 25 हजार करोड़ का भुगतान इन गरीब परिवारों के काम आया।









