यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
रेलवे का यात्री किराया एक बार फिर बढ़ने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने साधारण श्रेणी में 215 किमी से अधिक दूरी पर एक पैसा प्रतिकिमी की दर से किराया में वृद्धि की है। यह बढ़ा हुआ किराया 26 दिसंबर से लागू हो जाएगा।
एक्सप्रेस ट्रेनों में दो पैसे प्रतिकिमी की दर से किराया में बढ़ोतरी की गई है। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में अधिकतम किराया 10 रुपए, लखनऊ से मुंबई का किराया 30 रुपए तक, लखनऊ से जम्मूतवी का किराया 25 रुपए व चंडीगढ़ का किराया 13 रुपए तक बढ़ जाएगा।










