यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जिले के पर्वतपुर–घेराई मार्ग पर मंगलवार की देर रात भीषण सड़क दुर्घटना में चार परिवारों की खुशियाँ मातम में बदल गईं। तेज रफ्तार बोलेरो की पेड़ से टकराने से चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।
मृतकों में रामपुर कंला गांव के सत्यम राजभर (20) और राजा, तथा दिवाकरपुर गांव के विकास समेत एक अन्य शामिल हैं। हादसे की खबर लगते ही दोनों गांवों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक बोलेरो की गति काफी अधिक थी और मोड़ पर हल्की सी गलती जानलेवा साबित हुई। हादसे के बाद क्षेत्रवासियों ने सड़क पर ओवरस्पीड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर किया गया है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत












