सपा प्रतिनिधिमंडल ने डीएम मऊ को सौंपा ज्ञापन
यूपी 80 न्यूज़, मऊ
लगातार हुई असमय बारिश और मोंथा तूफान से जनपद के किसानों की फसलें चौपट हो गई हैं। इसी मुद्दे को लेकर समाजवादी पार्टी मऊ इकाई ने 6 नवम्बर 2025 को जिलाधिकारी मऊ को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के नाम संबोधित किया गया।
सपा नेताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश के छोटे व सीमांत किसान पूरी तरह खेती पर निर्भर हैं। पिछले दिनों हुई भारी वर्षा और तूफान से धान की तैयार फसल जलमग्न हो गई है, जिससे खेतों में ही धान अंकुरित हो गया है। वहीं, जिन किसानों ने आलू, लहसुन, चना व मटर की बुवाई कर दी थी, उनकी फसल भी पूरी तरह बर्बाद हो गई। ऐसे में किसानों के सामने दोहरी मार पड़ गई है — एक तरफ फसल की बर्बादी, दूसरी तरफ खाद-बीज की दोबारा व्यवस्था का संकट।
सपा ने सरकार से मांग की है कि किसानों की स्थिति को देखते हुए तत्काल सर्वे कराकर मुआवजा भुगतान किया जाए। साथ ही, ग्राम स्तर पर लेखपालों द्वारा फसल क्षति का सर्वे शीघ्र कराया जाए और सरकारी समितियों पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, ताकि किसानों को दोबारा खेती करने में कठिनाई न हो।
चार मुख्य मांगें? –
1- राजस्व कर्मियों द्वारा फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे कर मुआवजा दिया जाए।
2- ग्राम स्तर पर लेखपालों से सर्वे रिपोर्ट मंगाई जाए।
3- किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध कराया जाए।
4- समितियों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए ताकि खाद वितरण में कोई अव्यवस्था न हो।
ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक मोहम्मदाबाद गोहना राजेन्द्र कुमार, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामजतन राजभर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अल्ताफ अंसारी, पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधु, धर्म प्रकाश यादव, जिला महासचिव कुद्दूस अंसारी, उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष रामधनी चौहान, विधान सभा अध्यक्ष चंद्रकांत मौर्य, बनने खान, सितारा यादव, उमेश यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।












