जांच के लिए गठित हुई कमेटी
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीजीआई में गदंगी एवं बदइंतजामी की शिकायतें आयी हैं। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री के पिता एवं पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल पीजीआई में व्याप्त गंदगी से परेशान हो गए। पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल ने लखनऊ स्थित संजय गांधी पीजीआई में गंदगी, मच्छर और कॉकरोच से पीड़ित होने का दर्द बयां किया है। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है।
योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के पिता एवं पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल को पेट संबंधी समस्या के चलते 29 अक्टूबर को पीजीआई में भर्ती कराया गया था। लेकिन अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भी गंदगी थी। मच्छर और कॉकरोच थे। शिकायत के बावजूद किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद उन्हें प्रोसीजर के लिए ओटी ले जाया गया। जहां खून फैला हुआ था। गंदगी की वजह से मशीनों पर धूल जमा थी। जिस टेबल पर पूर्व मंत्री को लेटाया गया, उस पर चादर तक नहीं थी। जैसे-तैसे रात काटने के बाद सुबह में वह वहां से वापस आ गए।
आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना काल के दौरान पूर्व मंत्री चेतन चौहान के बीमार होने पर भी पीजीआई में अव्यवस्था और स्टाफ के बर्ताव की शिकायत आई थी।
प्रदेश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान में रोजाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं। गंदगी एवं बदइंतजामी की वजह से मरीजों के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है।
कमेटी गठित:
पीजीआई के निदेशक प्रो.आरके धीमान ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी अगले तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: यूपी में 4 नवंबर से शुरू होगा एसआईआर, घर-घर जाएंगे बीएलओ
पढ़ते रहिए : कैसे पहुंचे भृगु मंदिर, बस, टैक्सी, ट्रेन अथवा फ्लाइट












