बिहार चुनाव में बड़ी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच एवं बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के दौरान चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर को ढेर कर दिया। यह ऑपरेशन बुधवार की रात 2:20 बजे हुआ।
मुठभेड़ में बिहार के रंजन पाठक 25, बिमलेश महतो 25, मनीष पाठक 33 और अमन ठाकुर 21 मारे गए। रंजन पाठक, बिमलेश महतो और मनीष पाठक बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले थे और अमन ठाकुर दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला था।
मुठभेड़ में मारे गए बिहार के चार मोस्ट वांटेड गैंगस्टर के मामले पर दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर सुरेंद्र कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि डीसीपी संजीव यादव के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने बीती रात बिहार के चार वांछित अपराधियों के साथ मुठभेड़ की, जिनकी जानकारी सीतामढ़ी पुलिस से मिली थी। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस की एक टीम भी दिल्ली में मौजूद थी। बीती रात करीब दो बजे रोहिणी के बेगमपुर थाना क्षेत्र में बहादुर शाह जफर मार्ग पर उनकी गतिविधि देखी गई। पुलिस टीम ने उन्हें रुकने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चला दीं। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की, जिसमें चारों घायल हो गए।
इलाज के दौरान, उन्हें सुबह करीब 3.15 बजे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। उनके पास से चार सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल, एक देसी पिस्तौल और एक बलेनो कार बरामद की गई। चारों बदमाश रंजन पाठक गिरोह के थे और हाई-प्रोफाइल हत्या और जबरन वसूली के मामलों में शामिल थे।
पांच खूंखार अपराधों को दिया अंजाम:
संयुक्त पुलिस आयुक्त के अनुसार चारों आरोपियों ने पिछले तीन महीनों में बिहार के सीतामढ़ी इलाके में लगभग पांच खूंखार अपराध किए थे। ये गिरोह भारी गोलाबारी करते हुए दिनदहाड़े लोगों की हत्या और सुपारी लेकर हत्या करते थे। आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले गैंग ने किसी बड़ी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: केजरीवाल का “शीशमहल” बनेगा स्टेट गेस्ट हाउस
पढ़ते रहिए कैसे पहुंचे दिल्ली एम्स, बस, टैक्सी, ट्रेन अथवा फ्लाइट












