यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। वर्षों से पारस्परिक स्थानांतरण की प्रतीक्षा कर रहे शिक्षकों के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने अब तबादलों की प्रक्रिया को दो चरणों में पूरा करने की घोषणा की है।
यह प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से पारदर्शिता के साथ संचालित की जाएगी। पहले चरण में अंतरजनपदीय पारस्परिक तबादल प्रक्रिया 19 मई से शुरू हो गई है। इस चरण में शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आपसी सहमति से ओटीपी आधारित ऑनलाइन जोड़ी बना सकेंगे। यह प्रक्रिया 26 मई तक जारी रहेगी। स्थानांतरण आदेश 28 मई को जारी होंगे।कार्यमुक्ति की अवधि 29 मई से 5 जून तक तय की जाएगी। नए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण ग्रीष्मावकाश के दौरान होगा।दूसरे चरण में अंत:जनपदीय पारस्परिक तबादलों की प्रक्रिया 29 मई से 6 जून तक चलेगी। इस चरण में भी शिक्षक ओटीपी के माध्यम से जोड़ी बनाएंगे।इसमें स्थानांतरण आदेश 9 जून को जारी होंगे और कार्यभार ग्रहण 10 जून से 15 जून तक होगा।
बेसिक शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि पूरी प्रक्रिया डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से की जाएगी ताकि किसी प्रकार की अनियमितता या असुविधा न हो। साथ ही, विभाग ने शिक्षकों से अपील की है कि वे समय रहते सभी दस्तावेज तैयार रखें और निर्धारित तिथियों के भीतर प्रक्रिया पूरी करें।यह तबादला नीति उन शिक्षकों के लिए बेहद राहत भरी मानी जा रही है, जो वर्षों से अपने गृह जनपद से दूर सेवा दे रहे हैं। अब उन्हें अपने पसंदीदा जिले में कार्य करने का अवसर मिलेगा। इससे न सिर्फ उनका पारिवारिक जीवन बेहतर होगा, बल्कि पेशेवर रूप से भी वे और अधिक ऊर्जा के साथ काम कर सकेंगे।