यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड/ बलिया
बलिया जनपद के बिल्थरारोड क्षेत्र के खंदवा गांव में बुधवार को प्रस्तावित लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को प्रशासन द्वारा अनुमति न मिलने के कारण स्थगित कर दिया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों — सुभासपा अध्यक्ष एवं पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह — समेत कई जनप्रतिनिधियों के शामिल होने की योजना थी।

गांव की एक महिला कंचन देवी द्वारा उपजिलाधिकारी (एसडीएम) को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया कि प्रतिमा जिस स्थान पर स्थापित की जा रही है, वह भूमि आराजी संख्या 1200, रकबा 0.914 हेक्टेयर है, जो राजस्व अभिलेखों में पशु चारागाह के रूप में दर्ज है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोग ग्राम विकास के नाम पर चारागाह की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं।
इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी अखिलेश यादव ने मंगलवार को गांव का दौरा किया और स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने गांव में उत्पन्न तनाव और भूमि विवाद को देखते हुए प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार कर दिया।
दूसरी ओर, ग्रामीण इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए थे। कार्यक्रम को लेकर गांव में उत्साह का माहौल था, लेकिन अंतिम समय में अनुमति न मिलने से ग्रामीणों में निराशा फैल गई। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जब तक भूमि की स्थिति स्पष्ट नहीं होती, तब तक वहां कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता।
कार्यक्रम के आयोजक अस्मित पटेल का कहना है कि मंगलवार को वह कार्यक्रम की तैयारी कर रहे थे कि एसडीएम व उभांव पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने उक्त भूमि को विवादित बताते हुए कार्य रोकने की बात कही।
