यूपी80 न्यूज़, प्रयागराज
समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव को जार्जटाउन के अमर नाथ झा मार्ग स्थित उनके आवास से विजिलेंस टीम ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया है।
पूर्व एमएलसी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा चल रहा है। वासुदेव यादव कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे। जिस पर उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। पूर्व एमएलसी वासुदेव यादव के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था। उन्हें इंस्पेक्टर नन्हें राम सरोज, इंस्पेक्टर जय श्याम शुक्ला, सब इंस्पेक्टर रियाज़ खान सहित पुलिस की टीम ने गिरफ्तार की। इस दौरान उनकी तबियत थोड़ी खराब हो गई तो उन्हें दवा दी गई। उसके बाद उन्हें वाराणसी स्थित MP/MLA कोर्ट लाया गया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया। सपा सरकार में उन्हें माध्यमिक शिक्षा परिषद का निदेशक बनाया गया था।

