यूपी80 न्यूज, बलिया
बलिया जनपद के बेल्थरा रोड में अंधविश्वास के खिलाफ समाज को संदेश देने के लिए बुधवार को हिन्दी फिल्म ‘उल्लू तंत्र एक प्रेम कथा’ की शूटिंग शुरू हुई। बनारस की उभरती कलाकार सपना सहगल इसमें अभिनेत्री के तौर पर लीड रोल में है। फिल्म एक ऐसे स्टूडेंट पर बनाई गई है जो तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ जाता है। फिल्म में कहानी के माध्यम से अंधविश्वास पर करारा प्रहार किया गया है।
बेल्थरा रोड के पशुहारी गांव स्थित देवराज इंटर कॉलेज के प्रांगण में हिंदी फिल्म उल्लू एक प्रेम कथा की शूटिंग की गई। फिल्म में हीरो के लीड रोल में जहां अनिल सागर हैं, वहीं उनकी को स्टार सपना सहगल हैं। सपना सहगल बनारस की रहने वाली हैं तथा इसके अलावा इनकी अन्य फिल्में भी फ्लोर पर हैं।
फिल्मों के डायरेक्टर धीरज गोंड ने बताया कि इस युग में भी लोग तंत्र-मंत्र व अंधविश्वास के शिकार हैं। सरकार व चिकित्सकों द्वारा इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के बावजूद लोग अब भी अंधविश्वास में पड़ मुसीबत मोल ले रहे हैं। कहा कि मेरी फिल्म की कहानी इसी अंधविश्वास से लोगों को जागरूक करने के लिए बनाई जा रही है। बताया कि फिल्म का हीरो एक कॉलेज स्टूडेंट है। प्यार के साथ ही वह तंत्र मंत्र के मकड़जाल में फंस जाता है। फिल्म में यह दिखाया गया है कि तंत्र मंत्र यानी अंधविश्वास का परिणाम अंत में बुरा ही होता है।
यश भारत म्यूजिक एंड फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर राजेश जोशी, कैमरा मैन हरिश्चंद्र मौर्या, सह कलाकार चांदनी, लवकुश, आलोक सिंह हैं।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बलिया में भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना पर बैठा भाजपा का वरिष्ठ नेता