यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
दिल्ली विधानसभा चुनाव से महज 5 दिन पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के 8 विधायकों ने पार्टी और पद से इस्तीफा दे दिया। इन सभी विधायकों ने विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने और पार्टी में भ्रष्टाचार को इस्तीफे की मुख्य वजह बताया है।
पार्टी से इस्तीफा देने वाले इन आठ विधायकों में त्रिलोकपुरी से रोहित मेहरोलिया, जनकपुरी से राजेश ऋषि, कस्तूरबा नगर से मदन लाल, बिजवासन से भूपेंद्र सिंह जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, पालम से भावना गौड़ और महरौली से नरेश यादव, मादीपुर से गिरीश सोनी शामिल हैं। इससे पहले 10 दिसंबर को सीममपुर से आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने टिकट कटने से नाराज होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
पार्टी से इस्तीफा देने पर महरौली से दो बार के आप विधायक नरेश यादव ने कहा,
“आप का उदय भ्रष्टाचार के खिलाफ हुए अन्ना आंदोलन से भारतीय राजनीति से भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए हुआ था। लेकिन अब मैं बहुत दुखी हूं कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार बिल्कुल भी कम नहीं कर पायी, बल्कि खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है।”
उधर, किराड़ी से मौजूदा आप विधायक ऋतुराज झा ने कहा है कि भाजपा ने इन विधायकों को लालच दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे भी पार्टी छोड़ने का लालच दिया था। लेकिन मैं आखिरी दम तक आप में रहूंगा। बता दें कि किराड़ी से ऋतुराज झा का टिकट कट गया है और उनकी जगह पर भाजपा से आए नेता को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग है और 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आएगा।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय सहित यूपी की 10 हस्तिायों को पद्म पुरस्कार
पढ़ते रहिए: जीवन जीने की कला है विपश्यना