बलिराम सिंह, चुनार/लखनऊ
विद्या के मंदिर में छात्र-छात्राओं के आने-जाने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह Ex Minister Omprakash Singh ने भूदान करके मानवीयता का बड़ा परिचय दिया है। ओमप्रकाश सिंह के इस सराहनीय फैसले की जनपद सहित पूरे पूर्वांचल में प्रशंसा हो रही है।
भाजपा के वयोवृद्ध वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश सिंह ने मिर्जापुर जनपद के चुनार विधानसभा अंतर्गत मगरहां क्षेत्र स्थित नरोत्तम सिंह पदम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के आनेजाने के लिए 20 फीट चौड़ा मार्ग हेतु अपनी पैतृक संपत्ति का 7 विस्वा जमीन महाविद्यालय प्रबंधन को दान किया है। ओमप्रकाश सिंह ने 21 नवंबर को महाविद्यालय प्रबंधन को लिखे पत्र में अपने पत्र में कहा है कि रास्ता निर्माण हेतु महाविद्यालय को बिना शर्त जमीन दान में दे रहा हूं। आज से इस जमीन का मालिकाना हक कॉलेज को प्राप्त हो जाएगा।
ओमप्रकाश सिंह के पुत्र एवं चुनार Chunar से भाजपा विधायक अनुराग सिंह MLA Anurag Singh ने बताया कि इससे पहले कॉलेज की स्थापना हेतु भी पिताजी ने जमीन दान की थी। उन्होंने बताया कि पिताजी ने कॉलेज की स्थापना हेतु अपने नाम की आठ बीघा जमीन इस कॉलेज के नाम दान की थी।
अनुराग सिंह का कहना है कि कॉलेज के लिए एक मुख्य रास्ता पहले से ही था। अब 20 फीट चौड़े और 465 फीट लंबे रास्ते (करीब 7 बिस्वा) के लिए भूमि कॉलेज को दी गई है, जिससे विज्ञान संकाय में विद्यार्थियों का आवागमन आसानी से हो सके।