यूपी 80 न्यूज़, नई दिल्ली
बुंदेलखंड प्रवासी संगठन द्वारा नई दिल्ली के पालम के नसीरपुर में “एक शाम बुंदेलखंड के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य दिल्ली में रह रहे बुंदेलखंडी समाज को एकजुट करके बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए आंदोलन करना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित खंगार- संस्थापक बुंदेलखंड अधिकार मंच ने कहा कि समय आ गया है बुंदेलखंड राज्य के लिए हम सब दृढ़ संकल्पित होकर अथक प्रयास करें। उन्होंने बताया कि ललितपुर से 20 सितंबर से बुंदेलखंड राज्य बनाओ यात्रा प्रारंभ होगी, जिसका समापन 26 सितम्बर को चित्रकूट में होगा।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बुंदेलखंड विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ विजय खैरा ने बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए बुंदेलखंड राज्य कमीशन की आवश्यकता पर जोर दिया और इस कार्य हेतु केंद्र सरकार से पहल करेंगे।
विशिष्ट अतिथि ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. अनूप पटेल ने कहा कि बुंदेलखंड प्रवासी संगठन दिल्ली में बुंदेलखंड के लोगो को एकजुट करने का महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है। बुंदेलखंड खनिज सम्पदा, संस्कृति, दलहन, पर्यटन की दृष्टि से आत्मनिर्भर है, लेकिन बाहरी लोगो द्वारा शोषण किया जा रहा है। जिससे पलायन हो रहा है। बुंदेलखंड राज्य बनना अत्यंत आवश्यक है।
विशिष्ट अतिथि अभिनेता आरिफ शहडोली ने कहा कि दिल्ली के बुंदेलखंड प्रवासी संगठन की तरह प्रत्येक राज्य में संगठन को तैयार करना चाहिए और इसका विस्तार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हो। इससे बुंदेलखंड के लोग एक दूसरे के कार्यों में एक दूसरे के सहयोगी बनेगे।
विशिष्ट अतिथि ठाकुर ओंकार सिंह ने कहा के बुंदेलखंड राज्य के निर्माण की लड़ाई लड़ने का वक्त आ गया है.
द्वारका विधानसभा से विधायक विनय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की सड़कों की अगर खुदाई की जाये तो उस पर लगी हुई ईट, गिट्टी-मिट्टी मे हर प्रवासी का खून पसीना मिलेगा। दिल्ली के सुंदर निर्माण में प्रवासी बुंदेलखंडियों का महत्वपूर्ण योगदान है।
इस अवसर पर बुंदेलखंड प्रवासी संगठन के अध्यक्ष करण बरार ने बताया यह संगठन 14 वर्षों से दिल्ली में कार्य कर रहा है। यह संगठन दिल्ली में निवास कर रहे प्रवासी मजदूरों का संगठन है।
बुंदेलखंड प्रवासी संगठन के कार्यवाहक अध्यक्ष दीनदयाल प्रजापति ने कहा कि बुंदेलखंड प्रवासियों के हित में यह संगठन सदैव तत्पर रहेगा. उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए हर पल तैयार रहेगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महान क्रन्तिकारी रामास्वामी पेरियार नायकर जी के जन्मदिन पर उनके योगदान को याद किया गया.
बुंदेलखंड लोकगीत कार्यक्रम के तहत बुंदेली कलाकार दशरथ हंसमुख ने बुंदेली वैभव गीत प्रस्तुत किया. युवा कलाकार राजू बुंदेलखंडी ने बुंदेली हास्य गीत ‘बुंदेली मोड़ा’ सुनाकर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया, हमीरपुर के राठ क्षेत्र के उत्तम उत्तम मनचला ने अपने गीतों से बुंदेलखंड संस्कृति का समां बांध दिया, चंदला से मुस्कान, माधवी किशोरी, मालती बरार ने गीत प्रस्तुत किया।
आयोजक टीम मे आनंद शास्त्री, पप्पू प्रधान, ग्यासी लाल रजक, एडवोकेट रामकरण प्रजापति, एडवोकेट स्वाति सिंह, सुरजीत कल्याणी, अर्जुन विधायक, चिरंजी लाल, रामेश्वर ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया।