यूपी 80 न्यूज़, बलिया/ लखनऊ
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जेल से रिहाई को लेकर वर्ष 1978 में क्रिकेट के बॉल को बम बता कर विमान हाई जैक करने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक डा.भोला पांडेय का लंबी बीमारी के बाद आज लखनऊ स्थित आवास पर निधन हो गया।
भोला पांडेय 1980 व 1989 में द्वाबा, बलिया से विधायक चुने गए। बाद में उन्होंने सलेमपुर को राजनीतिक कार्य क्षेत्र बनाया और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा।
जनता पार्टी की सरकार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में 1978 में भोला पांडे एवं एक अन्य व्यक्ति ने पालम हवाई अड्डे से इंडियन एयरलाइंस का विमान हाईजैक कर लिया था। उसके बाद सरकार परेशान हो गई थी।
तत्कालीन मुख्यमंत्री रामनरेश यादव ने वाराणसी हवाई अड्डे पर भोला पांडे से वार्ता कर प्लेन को मुक्त कराया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। 1980 में इंदिरा गांधी की सरकार आने पर उन्हें जेल से रिहा किया गया।
बताया जाता है कि इंडियन एयरलाइंस के विमान में भोला पांडे ने अपने हाथ में लिए क्रिकेट की गेंद को बम तथा खिलौने को पिस्टल बताकर प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी देकर पायलट को अपने कब्जे में कर लिया था। जब पिस्टल एवं गेंद की जांच पड़ताल की गई तो वह बम नहीं था। इस मामले को लेकर उस वक्त भोला पांडे की पूरी दुनिया में खूब चर्चा हुई थी।