यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश शासन ने कई सीनियर आईएएस अफ़सरो के तबादले कर दिये हैं। उन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस अधिकारी बीना कुमारी मीना से बाल विकास पुष्टाहार विभाग वापस लेकर उन्हें आयुष विभाग का चार्ज दिया गया है। बीना कुमारी के पास आबकारी और गन्ना विभाग बना रहेगा।
वहीं, दूसरी ओर आईएएस लीना जौहरी की अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग बनाया गया है।
डॉ देवेश चतुर्वेदी के केंद्र में जाने के बाद उनकी जगह पर आईएएस रविन्द्र को कृषि विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। इसके अलावा के.रविन्द्र नायक को सचिवालय प्रशासन के साथ प्रमुख सचिव पशुधन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। ACS तकनीकी शिक्षा एम देवराज को नियुक्ति विभाग का भी अपर मुख्य सचिव की बनाया गया है।
यूपी में IAS अफसरों के तबादले:
मोनिका गर्ग को APC बनाया गया
मोनिका गर्ग के पास अल्पसंख्यक कल्याण भी बना रहेगा
एम देवराज नियुक्ति विभाग के नए ACS बनाए गए
ACS तकनीकी शिक्षा भी बने रहेंगे एम देवराज
बीना मीणा से महिला कल्याण और बाल विकास हटा
बीना मीणा के पास आबकारी, गन्ना और आयुष रहेगा
लीना जौहरी को प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार मिला
महिला कल्याण की भी प्रमुख सचिव होंगी लीना जौहरी
रवींद्र कुमार को प्रमुख सचिव कृषि बनाया गया
रवींद्र नायक को प्रमुख सचिव पशुधन बनाया गया
रवींद्र नायक प्रमुख सचिव सचिवालय भी बने रहेंगे