जनपदवासियों के आशीर्वाद से सड़कों का मरम्मत और गड्ढामुक्त अभियान का सिलसिला जारी रहेगा: अनुप्रिया पटेल
मिर्जापुर, 4 मई
भाजपा, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी की संयुक्त प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि जनपद की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का हमारा अभियान काफी हद तक सफल रहा है। उन्होंने जनपदवासियों का आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि चुनाव जीतकर आने पर जनपद की सभी सड़कों को गड्डामुक्त कर दिया जाएगा। अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद की 1062 सड़कों को गड्ढामुक्त एवं मरम्मत कार्य किया जा चुका है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल शनिवार को मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के पटिहटा गांव में आयोजित एक जनचौपाल के दौरान यह बात कही।
यह भी पढ़िए: सोलर हाईमास्ट लाइट से जगमग होंगे जनपद के सभी चौक – चौराहे: अनुप्रिया पटेल
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि किसी क्षेत्र के विकास के लिए सबसे पहले उस क्षेत्र में आवागमन दुरूस्त होना चाहिए। आवागमन बेहतर होने से क्षेत्र में पर्यटन बढ़ता है। व्यापार में वृद्धि होती है। व्यापार एवं पर्यटन में वृद्धि होने से रोजगार बढ़ता है। जनपद के युवाओं को यहीं पर रोजगार मुहैया होगा।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से जनपद में विकास कार्य का सिलसिला शुरू हो गया है। जनपद में पिछले पांच सालों में हमने 1062 सड़कों का नवनिर्माण, उच्चीकरण, मरम्मत एवं नवीनीकरण कराया गया।
वर्ष – सड़कें
2014-15 – 75 सड़कें
2015-16 – 90 सड़कें
2016-17 – 106 सड़कें
2017-18 – 730 सड़कें
2018-19 – 61 सड़कें
कुल – 1062 सड़कें
इन बड़ी परियोजनाओं पर भी हो रहा है कार्य:
केंद्रीय सड़क निधि से मिर्जापुर – गोपीगंज, औराई – विंध्याचल, अहरौरा से चुनार वाया जमुई सड़क का कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा जनपद की 125 किमी लंबी मुख्य सड़क वाराणसी से चुनार, मिर्जापुर, लालगंज, ड्रमंडगंज होते हुए मध्य प्रदेश की सीमा तक फोरलेन / सिक्सलेन एवं नरायणपुर में फ्लाईओवर, मिर्जापुर नगर में बाईपास सहित लगभग 3500 करोड़ रुपए की योजना का महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद द्वारा शिलान्यास और कार्य प्रारंभ हो चुका है।
यह भी पढ़िए: मायावती के बाद अब अखिलेश यादव ने भी ठाकुरों से किया किनारा
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य रामशकल, मड़िहान विधायक रामाशंकर सिंह पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित पांडेय, संजय भाई पटेल, हरिचरण सिंह, पिंकी सिंह, जगदीश सिंह पटेल, बैजनाथ प्रजापति, मुराहु बिंद, रमेश बहेलिया, अजय सिंह खटखट, अमरेश सिंह, रमेश सिंह पटेल और सुरेंद्र प्रजापति, डॉ. अनिल सिंह पटेल, मेघनाथ पटेल, दिनेश्वर पटेल, अशोक कन्नौजिया, रामसमुझ, गिरीश चंद, इंद्रजीत सिंह, राधेश्याम शर्मा इत्यादि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थें।