यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड
बेल्थरारोड में अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में योग दिवस मनाया गया। योग दिवस की प्रातः बेला में योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में अलग अलग प्राणायाम किया। ब्लॉक संसाधन केन्द्र सीयर में खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह व सीएचसी सीयर में अधीक्षक डॉ राकेश सिंह के नेतृत्व में योग साधना की गई। सेंट जेवियर्स स्कूल में भी बच्चों संग अभिभावकों ने योग के फायदे से रुबरु हुए।
बेल्थरारोड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने योग साधना कर इसे सार्थक किया। विभिन्न स्थानों पर आयोजित योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को योग से होने वाले फायदे से परिचित कराया गया। योग प्रशिक्षकों ने इस दौरान अनुलोम विलोम, पद्मासन, शीर्षासन, पद्मासन आदि प्राणायाम कराकर इनसे शरीर को होने वाले फायदे से रूबरू कराया। ब्लॉक संसाधन केन्द्र सीयर में खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न प्राथमिक व उच्च विद्यालयों के शिक्षकों ने योग का प्रदर्शन किया। इस दौरान एआरपी देवेंद्र वर्मा, कृष्णा नंद सिंह, दिलीप कुशवाहा, आशुतोष पांडेय, बजरंगी प्रसाद यादव, मन्नू वर्मा, देवेंद्र नाथ, अजीत सिंह, सोहराब अहमद, राकेश कुमार वर्मा, संजय, राजेश आदि शिक्षक शामिल रहे। सीएचसी सीयर में डॉ राकेश सिंह भी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ योग साधना करते नजर आए। आरएसएस के स्वामी विवेकानंद शाखा द्वारा भी मिडिल स्कूल के प्रांगण में योग साधना किया गया।
सेंट जेवियर्स स्कूल पिपरौली में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थी अपने दादा- दादी के साथ विद्यालय प्रांगण में योग किए। साथ ही साथ स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता एवमं मनोरंजन हेतु दादा- दादी, नाना- नानी के लिए खेल का आयोजन भी हुआ। प्रथम , द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र और मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान 317 अभिभावक अपने बच्चों के साथ उपस्थित रहे। उदित गुप्ता, श्याम, रवि प्रकाश, जितेंद्र , गायत्री शर्मा का विशेष सहयोग रहा। स्काउट गाइड के बच्चों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी विशेष योगदान दिया। विद्यालय की प्रिंसिपल शीला मिश्रा व चेयरमैन डॉ.जेआर मिश्र ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।