अनूप कुमार सिंह, बाराबंकी
नीदरलैंड की राजदूत उत्तर प्रदेश बाराबंकी जनपद स्थित एक छोटे से गांव पहुंची, जहां पर उन्होंने स्थानीय लोगों एवं बच्चों से मुलाकात कर उनके हाल-चाल जाना साथ ही सेल्फी भी खिंचवाई और हथकरघा उद्योग के बारे में छोटे व्यापारियों से जानकारी ली।
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में स्थित मसौली ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत कस्बा बड़ागाव पहुंची नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा जैराडर्स ने हथकरघा उद्योग से जुड़े लोगों से मिलकर कपड़ा उत्पादन की जानकारी ली।
नीदरलैंड से आये समन्वयक शरद कुमार एव श्री पंचमदास ऑर्गेनिक खादी ग्रामोद्योग सेवा संस्थान की अध्यक्ष रिचा सक्सेना एव रुद्राश कश्यप के साथ आयी राजदूत मैरी लुईसा जैराडर्स ने बड़ागाव निवासी मूतलिब अंसारी एवं मतीन अंसारी के घर पहुंच कर हाथ से चलाये जा रहे करघा को देखा तथा बुनाई एव रंगाई की जानकारी ली। सूती कपड़े की बुनाई कर रही मतीन अंसारी के घर की महिलाओ से संवाद करते हुए उत्पादन एवं लागत तथा सुत की उपलब्धता की जानकारी ली।
राजदूत ने मूतलिब अंसारी के घर तैयार कपड़ों को देखा तथा गाँवों के बच्चो के साथ सेल्फी ली। इस दौरान बाराबंकी की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम किए थे।