यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में सभी 13 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए। नाम-वापसी हेतु निर्धारित तिथि 14 मार्च को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के उपरांत बृजभूषण दुबे रिटर्निंग आफिसर एवं विशेष सचिव विधान सभा ने सभी 13 प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित होने की घोषणा की।
निर्वाचित प्रत्याशियों में डॉ. महेन्द्र कुमार सिंह, विजय बहादुर पाठक, अशोक कटारिया, मोहित बेनीवाल, धर्मेन्द्र सिंह, राम तीर्थ सिंघल, संतोष सिंह, अपना दल एस के आशीष पटेल, रालोद के योगेश चौधरी,
सुभासपा के विच्छे लाल राजभर, सपा के बलराम यादव, शाह आलम ऊर्फ गुड्डू जमाली एवं किरणपाल कश्यप हैं। निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफिसर एवं विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने प्रमाण- पत्र प्रदान किया।