यूपी 80 न्यूज़, गोरखपुर
उत्तर प्रदेश की तीन प्रमुख धार्मिक नगरी गोरखपुर, अयोध्या और प्रयागराज वंदे भारत ट्रेन से जुड़ गई हैं। गोरखपुर से अयोध्या के रास्ते लखनऊ तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अब संगम नगरी प्रयागराज तक जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 12 मार्च को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
प्रयागराज में कुछ महीनों बाद आयोजित होने वाले महाकुंभ से पहले पीएम मोदी के सौगात वाली यह वंदे भारत ट्रेन श्रद्धालुओं के लिए बड़ा तोहफा साबित होगी। देशभर से संगम नगरी प्रयागराज और भगवान राम की नगरी अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को वंदे भारत ट्रेन के चलने से काफी राहत मिलेगी। प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले यात्री गोरखपुर तक जाकर वहां बाबा गोरखनाथ के दर्शन भी कर सकेंगे, क्योंकि यह वंदे भारत प्रयागराज से गोरखपुर तक जाएगी।
बता दे कि पीएम मोदी ने मंगलवार, 12 मार्च को भारतीय रेलवे को 85000 करोड़ की योजनाओं की सौगात दिया। इसके तहत वाराणसी, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी सहित देश भर के 674 स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और लगभग 6000 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होगा. इसके तहत 10 जोड़ी वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ और चार वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार किया गया।