यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बलिया जनपद के बेल्थरारोड के क्रय-विक्रय सहकारी समिति के सभापति व उपसभापति का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न हो गया। ऐन वक्त पर सभापति के एक उम्मीदवार द्वारा पर्चा वापस ले लिया गया। सभापति व उपसभापति का चुनाव निर्विरोध सम्पन्न होते ही सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह के समर्थकों ने खूब जश्न मनाया। इस दौरान जुलूस निकाल कर पटाखे भी फोड़े गए। चुनाव अधिकारी ज्ञान प्रकाश द्वारा विजेताओं को प्रमाण पत्र दिया गया।
बेल्थरारोड के बिठुआं गांव मार्ग स्थित क्रय-विक्रय सहकारी समिति केंद्र पर सभापति व उपसभापति का चुनाव हुआ। सभापति के लिए जहां अनूप सिंह व चंद्र प्रताप विसेन मैदान पर थे। वहीं, उपसभापति के लिए सिर्फ जय प्रकाश वर्मा ने पर्चा दाखिल किया था। चुनाव के ठीक ऐन मौके पर चंद्र प्रताप विसेन ने सभापति पद से अपना पर्चा वापस ले लिया। उनके पर्चा वापस लेने से सभापति का चुनाव लड़ रहे अनूप सिंह के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। इस दौरान सभापति व उपसभापति पद के लिए सिर्फ एक एक ही प्रत्याशी होने से उनका निर्विरोध निर्वाचित तय हो गया।
चुनाव अधिकारी ज्ञान प्रकाश के प्रमाणपत्र जारी करते ही सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक कुमार सिंह के समर्थकों ने सभापति व उपसभापति सभापति के साथ उन्हें भी फूल मालाओं से लाद दिया। इस दौरान खूब जश्न मनाया गया तथा पटाखे फोड़े गए। जीत के बाद सभापति व उपसभापति के साथ समर्थकों ने जुलूस निकाला तथा मिठाई बांटी।
इस अवसर पर विनय सिंह, रूद्र प्रताप यादव, उमेश चौरसिया, आकाश तिवारी, राजेन्द्र यादव, राजदेव पाण्डेय, अंजनी यादव, उमेश पाण्डेय, ओमप्रकाश यादव, राजेन्द्र यादव, चिंटू सिंह, कर्णवीर सिंह, गोरख सिंह, अभिनव चंदन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।