केके वर्मा, लखनऊ/ बाराबंकी
बाराबंकी शहर के एक अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर से 952 रुपये वाला इंजेक्शन मरीजों को 3600 रुपये में बेचा जा रहा था। शिकायत के बाद औषधि निरीक्षक ने अस्पताल पहुंच कर जांच में शिकायत की पुष्टि हुई। स्टोर पर उपलब्ध दवाओं को जब्त करते हुए मेडिकल स्टोर को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया गया है।
औषधि निरीक्षक सीमा सिंह के मुताबिक शहर से सटे फतहाबाद में सुमन हाॅस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। एक तीमारदार द्वारा की गई शिकायत में बताया गया कि अस्पताल की ओर से एंटीबायोटिक इंजेक्शन जिसकी बाजार में कीमत 952 रुपये है, उसके भर्ती मरीजों से 3600 रुपये वसूले जा रहे हैं। औषधि निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर में मोरोपेनम, मोरोटरेक्स, मेरोरिन और मरोस इंजेक्शन भंडारित पाए गए। इनकी एमआरपी 3600 से 3350 रुपये पाई गई। जबकि यही इंजेक्शन बाजार में 952 रुपये में जीएसटी हटाकर बेचे जा रहे हैं। जब संचालक से बिल दिखाने के लिए कहा गया तो वह अभिलेख नहीं दिखा पाए।
अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध सभी इंजेक्शन जब्त कर लिए गए हैं। मेडिकल स्टोर को अग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया है। संचालक को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।