यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में मंगलवार को PDA पंचायत कार्यक्रम के तहत ग्राम फड़सरा बुजुर्ग मधुबन, इमलिया मऊ सदर, मीरपुर रहीमाबाद, पाण्डेय पार अमिला घोसी में बैठक संपन्न हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज में दबे कुचले और सताये हुए लोगों के हक अधिकार को दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। PDA कार्यक्रम के तहत देश में सर्वाधिक पिछड़ी जाति की आबादी होते हुए भी पिछड़े समाज के लोग किसी भी क्षेत्र में उनकी आबादी के अनुसार उनको हिस्सेदारी नहीं दी जाती है, जबकि आबादी के अनुसार पिछड़ा वर्ग ही देश में सत्ता पर काबिज रहने का पूर्ण रूप से अधिकार रखता है, लेकिन सामंतवादी लोग पिछड़े-दलित- अल्पसंख्यक समाज को पढ़ने- लिखने से हमेशा वंचित रखा है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सबके उत्थान के लिए संघर्ष कर रही है, देश में जितना मुट्ठी भर लोगों का अधिकार सत्ता पर हैं उतना ही अधिकार एक दलित, एक पिछड़ा, एक अल्पसंख्यक का भी है, लेकिन बहुसंख्यक होते हुए भी आज दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने कहा है कि राजनीति ही ऐसी कुंजी है जिससे धार्मिक सामाजिक आर्थिक सभी ताले खोले जा सकते हैं, लेकिन इन सामंतवादियों ने इस पिछड़े और बहके हुए समाज को हमेशा राजनीति से दूर रखा ना तो उनको नौकरी में भागीदारी दी ना तो उनको सत्ता में भागीदारी दी।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में मोहम्दाबाद में मुख्य रूप से मिठ्ठू राजभर, मास्टर अमान अहमद, मऊ सदर में रत्नेश भर्ती, रामप्रकाश यादव बब्लू, राजेश यादव, अखिलेश भारती, घोसी से लालचंद यादव, महेंद्र चौहान, रामधनी यादव, विनोद यादव आदि नेता उपस्थित थे।