यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरा रोड क्षेत्र की जनता की मांग रेल प्रशासन द्वारा बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15021/15022 गोरखपुर – शालीमार- गोरखपुर- शालीमार एक्सप्रेस बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव शुरू हो गया है। सोमवार को बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में स्थानीय सांसद रविन्दर कुशवाहा ने गोरखपुर-शालीमार एक्सप्रेस को 15:40 बजे हरी झण्डी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ किया। इससे बलिया के साथ मऊ व देवरिया के यात्रियों को मिलेगी राहत।
इस अवसर पर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि 15021/15022 गोरखपुर-शालीमार- गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस ठहराव बेल्थरा रोड स्टेशन पर नहीं होने से बेल्थरा रोड समेत आस-पास के जिले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस कारण इस ट्रेन का ठहराव बेल्थरा रोड स्टेशन पर किया जाना आवश्यक था। उन्होंने कहा कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र के सलेमपुर, बेल्थरा रोड एवं भटनी समेत विभिन्न स्टेशनों पर 18 गाड़ियों को ठहराव दिलाया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का काम तेजी से किया जा रहा है, जिसमें बहुत सारे प्रोजेक्ट शामिल हैं, लगभग 16.40 करोड़ रुपए की लागत से बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य प्रगतिशील है।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं० 15021/15022 गोरखपुर -शालीमार- गोरखपुर – शालीमार एक्सप्रेस को वाराणसी- भटनी रेल खण्ड पर पड़ने वाले बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया है, जिसके अनुसार प्रत्येक मंगलवार को शालीमार से चलकर बुधवार को सलेमपुर पहुँचने वाली गाड़ी सं- 15021 शालीमार- गोरखपुर शालीमार एक्सप्रेस गाड़ी 31 जनवरी, 2024 से प्रत्येक बुधवार को बेल्थरा रोड स्टेशन पर 14:28 बजे पहुंचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 14:30 बजे गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार 29 जनवरी, 2024 से प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से चलने वाली गाड़ी सं 15022 गोरखपुर –शालीमार एक्सप्रेस बेल्थरा स्टेशन पर 15:38 बजे पहुँचकर 15:40 बजे शालीमार के लिए प्रस्थान करेगी। इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक दिनेश कुमार मौर्य भी उपस्थित थे।