यूपी 80 न्यूज़, बलिया
जनपद के बेल्थरारोड क्षेत्र के हल्दीरामपुर स्थित श्री लालमणि ऋषि इंटर कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में 662 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। इनमें 14 मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे। कार्यक्रम में शामिल राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को साकार कर रही है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय ने कहा कि योगी सरकार सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से गरीब घर की बेटी की शादी भी धूमधाम से करती है। विशिष्ट अतिथि प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि प्रत्येक पिता का सपना होता है कि उसकी बेटी की शादी में डीएम सहित बड़े अधिकारी भी शामिल हों। प्रधानमंत्री मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी जी सभी वर्ग के लोगों को अपना परिवार मानते हैं। कहा कि भाजपा का सपना अंतिम व्यक्ति के होंठों तक मुस्कान पहुंचाने का है। पार्टी इसी के तहत पिछड़े, गरीब तबके के लोगों की बेटियों को अपनी बेटी मानते हुए उनकी शादी सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत धूमधाम से करती है। कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है। उसकी योजनाओं का लाभ सभी तबके के लोगों को मिल रहा है। कहा कि जन्म से लेकर बेटियों की शादी की जिम्मेवारी अगर कोई ले रहा है तो वह पीएम मोदी व सीएम योगी हैं।उन्होंने शादी के बंधन में बंधे सभी नए जोड़ों को शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक संजय यादव, भाटपार रानी के विधायक सभा कुंअर व कार्यक्रम संयोजक पूर्व मंत्री छट्ठू राम ने भी सभी नव विवाहित जोड़ों के लिए मंगल कामना की। इस अवसर पर डीएम रविन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी शिवांकित वर्मा के अलावा कौशलेंद्र गिरि महाराज, पूर्व विधायक गोरख पासवान, प्रमोद सिंह, सतीश गुप्ता, हसन रब्बानी, शाह आलम, फहीम अहमद, फरहान अहमद, इमरान आजम, बबलू, जमशेद आलम आदि उपस्थित रहे।