यूपी 80 न्यूज़, बलिया
शिक्षा एक समान के लिए शायर अरशद हिन्दुस्तानी का संघर्ष जारी है। नए वर्ष में भी वह अपनी मुहिम में जोशो-खरोश से जुटे हुए हैं। अमीर या गरीब सबकी शिक्षा समान की मांग के साथ ही उनके द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को मुफ्त में कॉपी पेंसिल भी उपलब्ध कराई जा रही है। उनका कहना है कि जब एक ही स्कूल में मंत्री, विधायक, आईएएस के बच्चों के साथ एक गरीब का बच्चा भी पढ़ेगा तभी राम राज्य की परिकल्पना साकार होगी।
बलिया जनपद में शिक्षा एक समान की मांग को लेकर राधेश्याम यादव ने आवाज उठाई। उनकी इस मांग के समर्थन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों के युवा उनसे आ जुड़े। इसमें बेल्थरारोड निवासी शायर अरशद हिन्दुस्तानी भी शामिल हैं। अरशद हिन्दुस्तानी समाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम यादव के साथ साइकिल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से दिल्ली तक यात्रा की। इस दौरान वह लोगों को अपनी सुरीली आवाज से शिक्षा के प्रति जागरूक भी करते रहे। अरशद हिन्दुस्तानी का कहना है कि जब सरकार एक देश, एक कानून की बात कहती है तो सबकी शिक्षा एक समान क्यों नहीं है। कहा कि जब मंत्री, विधायक व अफसरों के बच्चों के साथ एक गरीब का बेटा भी शिक्षा प्राप्त करेगा। तो उसे भी अपना भविष्य सुधारने का मौका मिलेगा। इस नीति से सरकार की राम राज्य की कल्पना भी साकार होगी।