यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
भटनी औड़िहार परियोजना के अंतर्गत बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन के रेल लाइन का दोहरीकरण कार्य की वजह से 3 जनवरी को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बेल्थरारोड का मधुबन रेलवे क्रासिंग बंद रहेगा। जिससे बलिया गोरखपुर राजमार्ग वाया बेल्थरारोड मधुबन मार्ग के वाहनों का रुट डाइवर्जन किया गया है। इस सम्बन्ध में रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक द्वारा पत्र भेजकर जिलाधिकारी व अन्य सम्बंधित उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया है।
बेल्थरारोड से किड़िहरापुर सेक्शन के मध्य समपार संख्या 19 बी (मधुबन मार्ग) पर फार्मेशन एवं नए ट्रैक बिछाने का कार्य होना है। बलिया-गोरखपुर वाया मधुबन मार्ग से गुजरते समय बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन का समपार फाटक 19 बी होकर जाना पड़ता है। रेल लाइन दोहरीकरण के चलते आगामी 3 जनवरी को मधुबन ढाला समपार संख्या 19 बी रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक बंद रहेगा। ऐसे में इस मार्ग से गुजरने वाली वाहनों को सोनाडीह ढाला समपार संख्या 17 बी व तुर्तीपार हाहानाला होकर आगे का रास्ता तय करना होगा। इस सम्बन्ध में रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रबंधक/ सिविल जगमोहन सिंह ने जानकारी दी है।
बता दें कि बलिया गोरखपुर राजमार्ग के बीच स्थित बेल्थरारोड रेलवे क्रासिंग से रोजाना हजारों वाहनें गुजरती हैं। रेलवे की समपार संख्या 19 बी मधुबन ढाला बंद रहने से उक्त वाहनों को अपना मार्ग बदलना पड़ेगा। इसके लिए उन्हें या तो तुर्तीपार हाहानाला या सोनाडीह रेलवे समपार 17 बी होकर आगे जाना पड़ेगा। उधर से गुजरने वाली वाहनों को सोनाडीह ढाला से होकर जाना पड़ेगा। बिहार परियोजना के अंतर्गत बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशन के पश्चिम और स्थित संपर्क संख्या 198 मधुबन मार्ग पर फॉर्मेशन एवं नए रेलवे ट्रैक बिछाए जाने को लेकर आगामी 3 जनवरी को रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक उक्त संपर्क से यातायात प्रभावित रहेगा इस दौरान छोटे वाहन रेलवे संपर्क संख्या 17 विदाउट पूर्वी फाटक एवं एलएस 27 वाहनों का आवागमन सुलभ रहेगा जिसका नक्शा साथ मिल सकल में किया गया है बड़े वाहनों के लिए रोड डायवर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण है जो की बिलोली एवं चौकिया मोड़ से पुलिस बल तैनात कर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा सकता है।